HomeCrimeसितारगंज:—जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में दबिशें जारी

सितारगंज:—जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में दबिशें जारी

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले दो फरार व वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अुनसार 4 सितंबर को वादी मुकदमा साजिद अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम चौमेला थाना सितारगंज तहरीर दी थी की तीन सितंबर की रात्रि अपनी कार से बाजार से अपने घर जा रहा था तभी इण्टर कालेज के पास उनके वाहन को नजरान ने अपनी मोटरसाइकिल को खतरनाक तरीके से चलाकर ओवरटेक किया। अचानक उसके सामने वाहन के कारण उसने अपनी कार को अचानक रोका जिससे दुर्घटना होने से बची। नजरान को समझाने का प्रयास करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह युवराज होटल के पास पहुचा तो वादी के वाहन के पीछे से स्विफ्ट कार में आये सैजी पुत्र जलीश खान, जिशान पुत्र वाहिद, फरमान, खालिद, चुन्नू व चांद ने गाड़ी का पीछा किया। सैजी व एक अन्य ने हाथों में पकड़े तमंचे से वादी को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे वादी की गाडी का पीछे का शीशा टूट गया व चादर फट गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 307 व 504 के तहत सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी नाजरान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा व फरमान खान पुत्र मंजूर खान निवासी नहरपार, सितारगंज को आरके ढाबा के पास गिरफ्तार कर लिया। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी को लगातार दबिशें दी जा रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार व हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: