सितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर व विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधीक्षक डा.अभिलाषा पाण्डे ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पांच वर्ष से अधिक के सभी बच्चों व अन्य के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। साथ ही सीएचसी स्तर व ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य मेले लगाकर रोगियों की जांच व टेस्ट किये जायेंगे। एसडीएम ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को अधिक स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी व सीएचसी में ही हैल्थ कार्ड बन जायेंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति पलविंदर सिंह औलख, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय, खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत, डा. कनिका मेहता, डा. देवेन्द्र सिंह, केएन गोस्वामी, सुभाष चंद्र, भूप किशोर, भागपत राणा, अनिता राणा, अनु महर, पूजा राय आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ
RELATED ARTICLES