शक्तिफार्म। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री कृष्ण, गोपियों, ग्वालों, मित्र सुदामा इत्यादि के अभिनयों को मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण की बाल लीला को विद्यार्थियों ने अपने अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें श्री कृष्ण का ग्वाल बालों के संग खेलना, कंस वध इत्यादि शामिल थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नवीन जोशी, प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, उप प्रधानाचार्य दीपक गुरुरानी आदि ने समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।