शक्तिफार्म। ग्रीनवर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हेड ब्वाय व हेड गर्ल का चुनाव हुआ। जिसमें बालक वर्ग में अध्यक्ष प्रत्याशी वंसीत डालमिया, वंश चौधरी और अमन रावत के बीच कांटे की टक्कर रही। इसी क्रम में महिला वर्ग में महक बिष्ट और संजना नेगी के बीच अभूतपूर्व टक्कर देखने को मिली। सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु निश्चित समय दिया गया। प्रत्याशियों का चुनाव विधिवत नियमावली (विधानसभा, लोकसभा) की तर्ज़ पर किया गया। सर्वप्रथम नामांकन भरे गए। उसके बाद कुछ प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए और बैलट पेपर तैयार कर मतपेटियों में प्रपत्र में मोहर लगाकर चुनाव सम्पन्न कराया गया। प्रत्येक बालक/बालिका ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव कराने वालों में मुख्य चुनाव आयुक्त सदानन्द विश्वास, निर्वाचन अधिकारी बीसी पन्त, पीठासीन अधिकारी दीपक गुरुरानी, सुमन्त विश्वास, केशर सिंह मटियाली, विभा भण्डार, प्रेमा बिष्ट ने शांतिप्रिय तरीके से मतदान सम्पन्न कराया। चुनाव में कक्षा 6 से 12 तक के 460 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। मतगणना प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने की गई। जिसमें बालक वर्ग में अमन रावत को 162 वोट, वंशीत डालमिया को 43 व वंश चौधरी को 97 वोट मिले। बालिका वर्ग में महक बिष्ट को 193 व संजना नेगी को 109 वोट मिले। मतगणना के आधार पर अमन रावत को सबसे अधिक 162 वोट मिले। बालिका वर्ग में महक बिष्ट ने सर्वाधिक 193 वोट प्राप्त किये । सर्वाधिक वोट प्राप्त करने के आधार पर विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी ने अमन रावत व महक बिष्ट को सत्र 2023-24 का हेड ब्वाय व हेड गर्ल नियुक्त किया तथा ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी।