HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—भारत विकास परिषद ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

सितारगंज:—भारत विकास परिषद ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

सितारगंज। भारत विकास परिषद ने सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कालेज के सभागार में किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल परीक्षा में निखिल मौर्या ने 97.8 प्रतिशत, गुंजन जोशी ने 97.4, नितिश साहू ने 97.2, देवेश जोशी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में क्रमशः 6, 8, 9, 16 रैंक में टाप 20 में स्थान बनाया हैं। इण्टरमीडिएट परीक्षा में राज मिश्रा ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान, अर्नि​क समद्दार ने 95.6 प्र​तिशत के साथ 7वीं रैंक, मोहित पाण्डे 95.4 प्रतिशत के साथ 8वीं व साक्षी देवल ने 94.6 प्र​तिशत अंक लाकर 12वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल ने मेधावी छात्रों को और अधिक परिश्रम कर भविष्य में प्रदेश के साथ—साथ देश में टाप 5 में स्थान बनाने की प्रेरणा दी। प्रान्तीय मिडिया प्रभारी महेश मित्तल ने कहा कि मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती और जो बच्चा निरन्तर मेहनत कर उच्चतम प्रदर्शन करता है वही समाज में अपनी अलग पहचान बनाता है। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन ने गुरुजनों का आभार जताया कि उनकी कठिन मेहनत व परिश्रम से बच्चों ने विद्यालय, परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस मौके पर संरक्षक पवन बड़सीवाल, अध्यक्ष सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, एडवोकेट अनन्त प्रकाश शुक्ला, हिमांशु सिंघल, शिवपाल सिंह चौहान, राकेश त्यागी, मोहन कुमार, राजू हरियाणवी, सरोज कंसल, महिला संयोजिका सीमा सिंघल, प्रबंध समिति के प्रबन्धक राजकुमार चौहान, कोषाध्यक्ष नवीन गोयल, राजेन्द्र मित्तल, प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: