HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—अघोषित विद्युत ​कटौती व रीडिंग मीटर के तेज गति से चलने के...

सितारगंज:—अघोषित विद्युत ​कटौती व रीडिंग मीटर के तेज गति से चलने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

सितारगंज। बिजली की अघोषित ​कटौती व रीडिंग मीटर के तेज गति से चलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत विभाग ने घरों व दुकानों में रीडिंग मीटर लगा रखे हैं। आरोप है कि ये मीटर तेज गति से चल रहे हैं। जिससे बिजली के बिल ज्यादा आ रहे है। कहा गया कि इससे गरीब परिवार काफी परेशान हैं। वे बिल जमा करने में असमर्थ हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले जो रीडिंग मीटर लगे थे उनमें ज्यादा बिल नहीं आता था। मांग की गई कि मीटरों की जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जाये। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भीषण गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती से लोग त्रस्त हैं। रात व दिन में कई बार कटौती हो रही हैं। बिजली की कटौती से पेयजल का भी संकट पैदा हो गया है। मांग की गई कि अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाये। ब्लाक अध्यक्ष जानकी कोहली, सरस्वती बाला, मीडिया प्रभारी वसीम मियां, दर्शन सिंह, चरनजीत कौर, देवकी देवी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: