सितारगंज। श्री शिरडी सांई सेवा समिति के तत्वाधान में श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में विराजमान शिरडी सांई बाबा के 13वें स्थापना दिवस पर बाबा का प्रात:कालीन भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात् समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में स्टाल लगाकर कढ़ी—चावल के प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों का सुबह से ही मंदिर में तांता लगा रहा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कमल जिन्दल, कोषाध्यक्ष महेश मित्तल, संजीव गोयल, वरुण गोयल, गोविन्द सिंघल, राजेश जिन्दल, अनूप गोयल, रितेश गोयल, आशीष सिंघल, सुरेश जोशी, गणेश मित्तल, जयन्त जिन्दल, मोहित गर्ग, सुनील कश्यप, अरविन्द गुप्ता, नरेश ओबराय, दीपक गोल्डी, जीवन बोरा आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—सांई स्थापना दिवस पर भण्डारा का आयोजन, भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
RELATED ARTICLES