सितारगंज। बिज्टी रोड स्थित रामा फूड राइस मिल में आयोजित राइस मिलर्स एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से सौरव सिंगल को सितारगंज राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में कमल जिंदल को संरक्षक बनाया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के अन्य सभी पदाधिकारी यथावत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसमें महामंत्री रितेश गोयल व कोषाध्यक्ष अर्पित गर्ग चुने गए। बैठक में संरक्षक कमल जिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार युवाओं को अग्रिम दायित्वों की भागीदारी से रूबरू करवा कर और भी जिम्मेदारी व देश के उज्वल भविष्य के निर्माण में भूमिका निभाने का अवसर दिया जाना चाहिए। इसी क्रम में अध्यक्ष पद पर युवा को जिम्मेदारी सौंपना सही निर्णय है। सौरभ सिंघल के अध्यक्ष बनने पर सभी ने हर्ष जताया और उन्हें शुभकामनाएं दी। बैठक में यादराम गुप्ता, किशन गर्ग, नरेश कंसल, श्याम किशन, मदन गोयल, मुकेश गर्ग, कपिल सिंघल, पिंकी कंसल, राजेंद्र खुराना, राजाराम सिंगल, अमित मित्तल, मोहित सिंघल, दर्पण खुराना, अनिल गोयल आदि राइस मिलर्स उपस्थित रहे।
सितारगंज:—राइस मिलर्स एसोसिएशन सितारगंज के सिंघल अध्यक्ष व जिंदल संरक्षक
RELATED ARTICLES