सितारगंज। भारत विकास परिषद उत्तराखंड पूर्व के संगठन मंत्री डा. विनय खुल्लर ने उत्तराखंड पूर्व के प्रवास के अंतर्गत सितारगंज शाखा के कार्यकर्ताओं से आपसी संवाद कर संगठन के कार्यों में और तेजी लाने की बात कही। डा. खुल्लर ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज में जिस प्रतिष्ठा के साथ समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए कार्य करती है, उन कार्यों में हम सभी को और अधिक लोगों को लाभ मिल सके उसके लिए प्रयास करना चाहिये। उन्होंने बताया कि वह संगठन के आदेश पर उत्तराखंड पूर्व की प्रत्येक शाखाओं में प्रवास कर रहे है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में ऊर्जा बढाने व परिषद के वर्ष भर के कलेन्डर के हिसाब से सामाजिक कार्यों को शाखा स्तर से कराने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, अध्यक्ष सुरेश जैन, संरक्षक पवन बड़सीवाल, राजू हरियाणवी, ममता खुल्लर मौजूद रहे।
सितारगंज:—संगठन का काम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना: खुल्लर
RELATED ARTICLES