सितारगंज। रिमोट के जरिये धर्मकांटा में गेहूं का वजन बढ़ाकर राइस मिलर को आर्थिक हानि पहुंचाने का मामला सामने आया है। राइस मिल के मैनेजर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मैसर्स अनिल कुमार अमित कुमार खटीमा रोड सितारगंज के मैनेजर सुरेश चन्द्र पुत्र शंकर दत्त ने कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि 8 अप्रैल को करीब एक बजे राईस मिल पर ट्रैक्टर यूके06एजेड/1269 मय ट्राली गेहूं बिकी के लिए आया। ट्रैक्टर ट्राली को लेकर तीन लोग आये थे। गेहूं का सौदा होने के बाद जब धर्मकटा पर वजन मापने को ट्रैक्टर ट्राली लाई गई तो वजन मापते समय एक व्यक्ति ने अपनी जेब से एक रिमोट निकाल कर बटन दबाया। जिससे धर्मकाटा की माप में वृद्धि हो गयी। जिससे उक्त ट्रैक्टर ट्राली मय माल के 160.10 कुन्टल वजन हुआ। मैनेजर के अनुसार इस बात को जैसे ही धर्मकाटा पर तौल करने वाले कर्मचारी ने उसे बताया तो उसी समय उसने उक्त व्यक्ति को मय रिमोट के पकड़ लिया। इतने में राईस मिल के कर्मचारी व मालिक मनीष मित्तल आ गये। सबने व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित कुमार पुत्र सुग्रीव कुमार निवासी ग्राम गोठा, सितारगंज बताया और बोला की उसे यह काम करने के लिये उक्त रिमोट अक्षय ने दिया है। बताया गया कि अक्षय, सुरवीन सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी तिसौर सितारगंज का मुंशी है और ट्राली में लदा गेहूं भी सुरवीन सिंह के गोदाम तिसौर से लाये है। आरोपी ने बताया कि यह कार्य वे लोग लम्बे समय से कर रहे है। मैनेजर के अनुसार उसे अंदेशा है कि इनके द्वारा लम्बे समय से प्रार्थी की फर्म के साथ धोखाधडी कर आर्थिक हानि पहुंचायी जा रही हैं। उसने व राईस मिलर ने उक्त ट्रैक्टर ट्राली मय माल के अन्य धर्मकाटा पर उसी समय माप करायी गयी, तो उसका वजन 146.50 कुन्टल पाया गया। जिससे उक्त लोगों के उक्त कृत्य से प्रश्नगत माल पर 13.60 कुन्टल की वृद्धि कर धोखधड़ी करना पाया गया। बताया गया कि उसके व अन्य लोगों द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की व स्वयं धर्मकांटा की बारीकी से छानबीन की गई तो धर्मकाटा के तार में एक चिप पायी गयी। मैनेजर ने रिमोट, चिप व धर्मकाटा की माप की दोनों पर्चीयों की छायाप्रति पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
सितारगंज:—धर्मकांटा में रिमोट से गेहूं का वजन बढ़ाने का मामला पकड़ा, राइस मिलर को लगाया जा रहा था चूना
RELATED ARTICLES