सितारगंज। ग्रीनवुड सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। कक्षा नर्सरी में आदित्य कुमार, अलमीर सिद्दीकी, समद व आर्यन खत्री ने प्रथम स्थान, कक्षा एलकेजी में अक्षित रावत काव्या गोस्वामी, प्रियल बोरा व आदित्य ने प्रथम स्थान, कक्षा यूकेजी में यश गोयल, ओजस्वी अग्रवाल, आफिया व हार्दिक फर्त्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 में युवराज सिंह व माहरुख फातिमा ने 100 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 2 में प्रगति, प्रियांशी, रेयांश सक्सेना व श्रद्धा ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में विहान गोयल व मानविका गौतम ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में खुशी फर्त्याल ने 100 अंक, कक्षा 5 ए में विराज शर्मा, आरुषि सिंह, प्रियांशु, नीलेश पंतोला व दिव्यांकशी पन्त ने 99.85 प्रतिशत, 5 बी में अवनी राणा ने 99.14 प्रतिशत, कक्षा 6 ए में यश कुमार ने 99.33 प्रतिशत, कक्षा 6 बी में निहारिका गौतम ने 99.8 प्रतिशत, कक्षा 7 ए में सूर्यान्श शर्मा ने 98.8 प्रतिशत, कक्षा 7 बी में दिया ठाकुर ने 99.7 प्रतिशत, कक्षा 8 ए में दक्ष कुमार ने 99.3 प्रतिशत, कक्षा 8 बी में कृतिका सिंह ने 99.5 प्रतिशत, कक्षा 9 ए में मयूर टमटा ने 96.8 % अंक, कक्षा 9 B में संजना पाल ने 97.4 % अंक प्राप्त किये। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में युवराज सिंह व कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में सिमरनजीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पढ़ाई के साथ-साथ ओवरआल परफॉरमेंस, यूनिफार्म, उपस्थिति, खेलकूद, कला आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल, इश्तियाक अहमद मलिक, को-आर्डिनेटर मुकेश चन्द्र पन्त, रवि कुमार अग्रवाल, विकास पांडेय, अंग्रेज सिंह, मोहित कुमार गावा, रजविंदर कौर, कमल जोशी, अभिषेक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मलकानी, चित्रा मिश्रा, भूदेव सिंह, कविता बसनाल, निलोशी गोयल, कोमल अग्रवाल, तन्मय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सितारगंज:—ग्रीनवुड सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, छात्र—छात्रायें सम्मानित
RELATED ARTICLES