सितारगंज। श्री श्याम सत्संग मण्डल के तत्वाधान में खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधिवत् पूजन अर्चना के साथ ध्वज उठाकर किया।
बहुगुणा ने कहा कि खाटू धाम सम्पूर्ण भारत में श्याम भक्तों का रमणीय स्थल है। बाबा श्याम की आस्था जन—जन में हैं। श्याम बाबा की भक्ति में इतनी शक्ति है कि वे अपने भक्तों पर अटूट कृपा करते हैं। इसके बाद श्याम भक्तों का सैलाब बाबा के जयकारे लगाता हुआ शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सनातन धर्य मंदिर पंहुचा। जहां भक्तों ने बाबा के निशान को चढा़कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर शिवकुमार मित्तल, सुरेश अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, संजय गोयल, सुरेश सिंघल, राजाराम सिंघल, कमल जिन्दल, महेश मित्तल, शीतल सिंघल, विपिन मित्तल, मनीष मित्तल, सुशील जैन, दीपक गोल्डी, दीपक जैन, गोविन्द सिंघल, बृजलाल गुप्ता, बजरंग गुप्ता, अनिल सिंघल, विनय गर्ग, अंकुर गर्ग, मनय गर्ग, विशाल मित्तल, संजीव गोयल, सतीश उपाध्याय, विकास मित्तल, विजय सलूजा, उमेश सिंघल, डब्बू बिन्दल, जितेन्द्र गर्ग, विकास गर्ग, पूनम अग्रवाल, जूही गर्ग, मीना अग्रवाल, सुनीता गोयल, भावना अग्रवाल, पूनम जैन, बाला मित्तल, रेनू गर्ग, ममता गर्ग, मोनिका गोयल, पूजा गुप्ता, रुचि गोयल, श्वेता गोयल, रचना अग्रवाल, मानसी गर्ग आदि मौजूद रहे।