HomeCrimeसितारगंज:—भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर चोरी, हजारों की नगदी व...

सितारगंज:—भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर चोरी, हजारों की नगदी व जेवरात पार

सितारगंज। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर के घर में चोर ने हाथ साफ कर दिया। चोर हजारों के जेवर व पांच हजार की नगदी चुरा ले गया। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर पुत्र स्व.रामभान सिंह वार्ड नंबर दो जेल कैम्प रोड पर रहते है। वह 19 फरवरी की रात्रि अपने घर के द्वितीय तल में परिवार के साथ सो रहे थे। सुबह पांच बजे जब आदेश की पत्नी प्रथम तल के कमरे में आई तो देखा कि अलमारी खुली है और कपड़े व सामान बिखरा हैं। आदेश को बुलाने पर वह नीचे आये। सामान की जांच की गई तो पता चला कि चोर आदेश की पत्नी का सोने का हार, सोने के कान के झुमके, मांग टीका व वहां रखे पांच हजार रुपये चुरा ले गया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। आदेश ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दे दी है। बताया जाता है कि चोर तिमंजिले के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसा व प्रथम तल में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। घनी आबादी के बीच हुई इस वारदात से आसपास के निवासियों में भी दहशत हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: