शक्तिफार्म। जंगल में घास काटने गई क्षेत्र के ग्राम तिलियापुर (आनंद नगर) निवासी महिला पर भालू ने हमला कर दिया। उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सोनिया पत्नी राम किशोर आर्य निवासी ग्राम तिलियापुर (आनंद नगर) करीब 10:30 बजे अपने खेत के पास डौली रेंज लालकुआ नदी पार कटना नाले के किनारे कक्ष संख्या दो के जंगल में अपने मवेशियों के लिए अपने ही गांव की महिलाओं के साथ घास काट रही थी। इसी बीच अचानक जंगली भालू ने पीछे से हमला कर सोनिया को घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शक्तिफार्म लाया गया। ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला ने वन विभाग के अफसरों को हमले की सूचना दी। सूचना पर डौली रेंज के रेंजर नवीन पंवार ने वन विभाग की टीम को भेजा। वन दरोगा मदन बिष्ट ने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना किया और बताया कि मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। इधर वन विभाग के तिलियापुर अनुभाग के समस्त स्टाफ ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में घायल का हालचाल जाना।
शक्तिफार्म:—जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने किया हमला, घायल
RELATED ARTICLES