HomeEducationसितारगंज:—राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कराया एक दिवसीय भ्रमण

सितारगंज:—राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कराया एक दिवसीय भ्रमण

सितारगंज। विकास खंड के समस्त राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों का क्रीड़ा आयोजन व एक्स्पोज़र विजिट श्री गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में कराया गया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का प्रारंभ बीआरसी सितारगंज से किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले 26 बच्चे सम्मिलित हुए।

टीम प्रभारी जशोद मेहता व राकेश सुमन के नेतृत्व में भ्रमण दल नानकमत्ता गुरूद्वारा दर्शन, ऐतिहासिक संग्रहालय, सरोवर, नानक सागर डैम होते हुए ताज पैलेस नानकमत्ता पहुंचा। वहां पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। बिल्डिंग ब्लॉक्स, चित्रकला, गुब्बारे फुलाना, डांस आदि गतिविधियां कराई गई। इस अवसर पर अनमोल फाउंडेशन से सतीश चौहान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सांकेतिक भाषा में अल्फाबेट्स की जानकारी दी। भारत विकास परिषद के मोहित अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल व विशाल गोयल ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। इस अवसर पर समावेशित शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त अजय सिंह क्वीरा व मुनीष सक्सेना ने बच्चों को स्वयं की देखभाल करना व संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी तथा गतिविधियां करवाई। कार्यक्रम का संचालन खिलानंद अटवाल ने किया। इस अवसर पर प्रभारी सीआरसी जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, निमाई चंद्र माझी, दर्शना, सुमनलता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: