HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—फर्जी नाम व प्रमाणपत्रों से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी...

सितारगंज:—फर्जी नाम व प्रमाणपत्रों से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी कर चुका व्यक्ति गिरफ्तार

सितारगंज। पुलिस ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2020 को उप शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने लिखित तहरीर दी थी कि आनन्दस्वरूप पुत्र जयपाल सिंह निवासी नारायणपुर जसपुर उधणसिंहनगर ने फर्जी बीटीसी, इण्टरमीडिएट, हाईस्कूल के प्रमाण पत्र व अंक पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियुक्ति प्राप्त ​की हैं। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/471 पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना उक्त नामजद आनन्द स्वरूप उपरोक्त के अंकित पते पर जाकर तस्दीक से ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनन्द स्वरूप उपरोक्त के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त की गयी है। जिसके आधार पर नामजद आनन्द स्वरूप उपरोक्त का नाम विवेचना से पृथक कर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 419 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विवेचना धारा 419/420/467/468/471 बनाम अज्ञात में जारी रखी गयी। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति के सर्विस रिकार्ड बुक से उसका फोटो प्राप्त कर तलाश हेतु फोटों दिखाकर मुखबिरों को मामूर किया गया। फोटों की तस्दीक के आधार पर उक्त व्यक्ति का पूर्ण नाम पता हरि किशोर पुत्र शोराम सिंह निवासी ग्राम मझोला खुर्द थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश उम्र 65 वर्ष होना पाया गया। उक्त हरि किशोर पुत्र शोराम सिंह निवासी ग्राम मझोला खुर्द थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 65 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसके घऱ ग्राम ग्राम मझोला खुर्द थाना अमरोहा देहात, जिला अमरोहा से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, होम गार्ड तरूण भट्ट शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: