शक्तिफार्म। रघुवंश साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सितारगंज राइडर ने आरव क्रिकेट क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। राइडर के शरोनजोत को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन तिलियापुर के ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला व जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य ने फीता काटकर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सितारगंज राइडर ने निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 111 रन बनाए। भरत सिंह ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। छोटू और अरुण ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरव क्रिकेट क्लब सात विकेट गंवाकर 89 रन ही बना सकी। तबसीर ने 25 रनों का योगदान किया। हर्ष पांडे और शरोनजोत ने दो-दो विकेट चटकाए। इस मौके पर विक्रम सिंह, मुकेश सरकार, जयंत मंडल, अरविंद साहनी, सुमेंद्र यादव, नीरज साहनी, शिव कुमार, रिंकू साहनी, दीपक कुमार, धर्मेंद्र साहनी, अजय साहनी आदि मौजूद थे।
शक्तिफार्म:—रघुवंश साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सितारगंज राइडर विजयी
RELATED ARTICLES