सितारगंज। मोहिन्दर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. हरमीत सिंह को अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई। उनको यूनिवर्सिटी आफ मकारिया (रशिया) ने यह उपाधि अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दी हैं। डा. हरमीत सिंह ने वर्ष 1990 में राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज से इंटर तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए व एमए अर्थशास्त्र, बीएड व डिप्लोमा इन कम्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन की शिक्षा प्राप्त की। डा. हरमीत सिंह पिछले 15 साल से मोहिन्दर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं और शिक्षा के क्षेत्र मे अपना योगदान देते हुये विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं। उन्हें पीएचडी की उपाधि मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनायें दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
सितारगंज:—मोहिन्दर सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. हरमीत सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि
RELATED ARTICLES