HomeReligionसितारगंज:—श्रीमद्भागवत् कथा से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सितारगंज:—श्रीमद्भागवत् कथा से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सितारगंज। नव वर्ष के आगमन पर कृष्ण कृपा मिशन परिवार सितारगंज के तत्वाधान में पूज्य रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक्ष्मणदास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा के भव्य आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट से हुआ। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान स्थित व्यास पीठ पहुंची। वहां पर श्री भागवत गीता को विराजमान किया गया। स्वामी चर्तुभुज आचार्य ने बताया कि 501 महिलाओं ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर ठाकुर जी का गुणगान किया। कथा 2 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से आरम्भ होगी व 11 जनवरी को विशाल भण्डारा होगा। कार्यक्रम में शिवकुमार मित्तल, सन्तोष गुप्ता, महेश मित्तल, सुरेश अग्रवाल, शिवपाल चौहान, राकेश त्यागी, केदार अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, सौरभ सक्सेना, कौशल सक्सेना, जगदीश डालमिया, सूरज सक्सेना, दीनानाथ गुप्ता, गौरव सक्सेना, सूरज यादव, मंजू जोशी, मिथलेश गुप्ता, संगीता मित्तल, शशी गुप्ता, उषा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: