शक्तिफार्म। नगर के व्यापारियों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों के मद्देनजर मुख्य बाजार व संपर्क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में चोरी, मारपीट, दुर्घटनायें आदि बढ़ती जा रही हैं। जिससे व्यापारियों को असुरक्षा का सामना करना पढ़ रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग भी अपनी व वस्तुओं की सुरक्षा को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। इससे क्षेत्र की गरिमा व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मांग की गई कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नगर के मुख्य बाजार व संपर्क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगावाये जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, महामंत्री शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम मंडल आदि शामिल थे।
शक्तिफार्म:—व्यापारियों ने की मुख्य बाजार व संपर्क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
RELATED ARTICLES