सितारगंज। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी तथा मेडल्स प्रदान कर किया गया। कबड्डी में एआरपी स्कूल हल्द्वानी, वॉलीबॉल में गुरुकुल एकेडमी खटीमा, एथलेटिक्स में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल तथा सेंट पैट्रिक अकैडमी पौलीगंज के प्रतिभागी विजयी रहे। डायरेक्टर आकाश मित्तल व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि सभी टीमों ने अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग कर अपने विधालयों का नाम ऊंचा किया है। संघ के प्रदेश सेक्रेटरी अमित गंगवार ने इस सफल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल डायरेक्टर स्टाफ के साथ ही अलग—अलग जगहों से आये सभी प्रशिक्षक तथा प्रतिभाग़ियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कपिल बिष्ट, आशीष दास, हरीश पंत, प्रतिभा मेर, नियाज़ तबस्सुम आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन
RELATED ARTICLES