HomeHealthशक्तिफार्म:—नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में की गई 80 रोगियों की आंखों की...

शक्तिफार्म:—नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में की गई 80 रोगियों की आंखों की जांच, 26 का होगा मोतियाबिंद का आपरेशन

शक्तिफार्म। स्पर्श हास्पिटल खटीमा व ग्राम प्रधान तिलियापुर के सौजन्य से पंचायत घर तिलियापुर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 रोगियों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 26 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लायक पाया गया। इनका नि:शुल्क आपरेशन स्पर्श हास्पिटल खटीमा में किया जायेगा। अस्पताल के प्रतिनिधि ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा। यह भी प्रयास किया जायेगा कि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके। शिविर में सहयोग देेने वालों में ग्राम प्रधान पति पूरन डसीला, डा.नैतिक पटेल, सुरेश, अमित, सतीश आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: