सितारगंज। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज ने एक बार फिर अपनी विलक्षण कौशलता का परिचय देते हुए उत्तराखण्ड में बेस्ट ऐमर्जिंग स्कूल के अंतर्गत नम्बर वन का खिताब हासिल किया। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल 2022-23 रेंकिग के सर्वे में जयपुरिया स्कूल ने अपने नाम को बरकरार रखा। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘काम बोलता है’। विद्यालय का समस्त स्टाफ पूर्ण ईमानदारी से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति हर पल गम्भीर व सचेत रहता है। डायरेक्टर आकाश मित्तल ने कहा कि अध्यापकों के कठिन परिश्रम से ही असंभव को सम्भव किया जा सकता हैं। उनका कहना था कि इस उपलब्धि के लिए सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं।
सितारगंज:—जयपुरिया स्कूल बना उत्तराखण्ड का नम्बर 1 ऐमर्जिंग स्कूल
RELATED ARTICLES