सितारगंज। भारतीय राष्ट्रीय खेल संघ के तत्वावधान में नेपाल में 20 से 24 सितम्बर तक आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जयपुरिया स्कूल की टीम रवाना हो गई। टीम के शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाओं के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, डायरेक्टर आकाश मित्तल ने टीम के कैप्टन हर्षदीप संधू के साथ सभी खिलाड़ियों को नेपाल के लिए रवाना किया। प्रधानाचार्य शर्मा व डायरेक्टर मित्तल ने बताया कि उक्त टीम पूर्व में प्रयागराज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मैडल जीत चुकी हैं। अब टीम भारतीय राष्ट्रीय खेल संघ के तत्वावधान में नेपाल के पोखरा में आयोजित प्रतियोगिता में टीम कोच कपिल बिष्ट व अमित गंगवार के नेतृत्व में प्रतिभाग करने जा रही है।
सितारगंज:—इन्डो-नेपाल चैम्पियनशिप में भाग लेने रवाना हुई जयपुरिया स्कूल की टीम
RELATED ARTICLES