HomeEducationसितारगंज:—दादी कुटुम्ब परिवार ने स्कूली बच्चों को बांटी खेल सामग्री

सितारगंज:—दादी कुटुम्ब परिवार ने स्कूली बच्चों को बांटी खेल सामग्री

सितारगंज। दादी कुटुम्ब परिवार की महिला सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम के लगभग 450 बच्चों को खेलकूद से संबंधित सामान वितरित किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कुटुम्ब परिवार की सदस्याओं ने बताया कि जिस विद्यालय में खेलकूद सामग्री की आवश्यकता है दादी कुटुम्ब परिवार ऐसे विद्यालयों का चयन कर वहां उक्त सामान को उपलब्ध करवाने का भरसक प्रयास कर रहा है। प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल, सीमा सिंघल, संगीता मित्तल, प्रेरणा गोयल, आकांक्षा गोयल, साक्षी गोयल, रुचि गोयल, रुचि सिंघल, पूनम अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, मोना अग्रवाल, नीरु कंसल, मिथलेश अग्रवाल, सुनीता गोयल, सोनिया गोयल, श्वेता गोयल आदि मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: