सितारगंज। भारत विकास परिषद उत्तराखंड (पूर्व) द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता 27 अगस्त यानी कल को होगी। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता व प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रांत की 20 शाखाओं के 300 स्कूलों के करीब 50 हजार स्कूली बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सितारगंज में यह परीक्षा 11 स्कूलों में आयोजित की जायेगी। जिसमें करीब 1500 बच्चे भाग लेंगे। बताया गया कि परीक्षा 27 अगस्त को प्रात: दस बजे से होगी। सभी स्कूलों में परिषद के दो—दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मोहन कुमार बनाये गये है। यह परीक्षा में प्रांत की 20 शाखाओं के 300 स्कूलों के करीब 50 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
सितारगंज:—भारत विकास परिषद की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता कल
RELATED ARTICLES