HomeEducationसितारगंज:—एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल में हुई अंतर्सदनीय सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने...

सितारगंज:—एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल में हुई अंतर्सदनीय सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने किया ज्ञान का प्रदर्शन

सितारगंज। नगर के एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्सदनीय सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता कक्षा एक से दो, तीन से पांच, छह से आठ, नौ से 11 तक के विद्यार्थियों के वर्ग में आयोजित की गई। प्रत्येक सदन से छह—छह विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता चार राउंड में हुई। कक्षा एक व दो में रोडोडेड्रान हाउस प्रथम व मस्क डियर ​द्वितीय, कक्षा तीन से पांच तक मस्क डियर हाउस प्रथम ब्रम्हकमल हाउस द्वितीय, कक्षा छह से आठ तक मस्क डियर प्रथम व रोडोडेड्रान हाउस ​द्वितीय, कक्षा नौ से 11 तक में मस्क डियर प्रथम व रोडोडेड्रान हाउस ​द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ​नीरू सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी ज्ञानपरक प्रतियोगिताओं में बढ़—चढ़कर भाग लेना चाहिये। इससे उनके ज्ञान के साथ ही आत्म विश्वास भी बढ़ता है। शिक्षा के साथ ही अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए आवश्यक हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गोविंद कुमार मित्तल व शिक्षक ​शिक्षिकायें मौजूद थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: