सितारगंज। वार्ड संख्या सात की सभासद सोनल गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में 25 जुलाई को नगर में कांवरियों के आगमन के चलते अमरिया चौराहे से चिंतीमजरा चौराहे तक मार्ग को सायं काल एक तरफ से यातायात के लिए बंद रखने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रावण मास के चलते क्षेत्र से काफी संख्या में भगवान शिव के भक्त हरिद्वार, गंगोत्री, यमुनोत्री आदि स्थानों को कांवर लेने को गये हैं। कहा गया कि 25 जुलाई को कांवरियों ने नगर में प्रवेश करना हैं। यहां से होकर वे विभिन्न शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करेंगे। मांग की गई है कि 25 जुलाई को सायं तीन बजे से सात बजे तक कांवरियों के नगर क्षेत्र के प्रमुख यात्रा मार्ग अमरिया चौराहे से चिंतीमजरा चौराहे तक मार्ग को एक तरफ यातायात के लिए बंद रखा जाये ताकि कांवरियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही नगर क्षेत्र में कांवरियों के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली मांस व मछली की दुकानों के स्वामियों को इन चीजों को ढंककर रखने व दुकानों पर न लटकाने देने व पर्दा लगवाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। उप जिलाधिकारी ने कोतवाल व नगर पालिका की ईओ को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
कांवरियों का आगमन:—अमरिया चौराहे से चिंतीमजरा तक मार्ग को चार घंटे एक तरफ से यातायात के लिए बंद रखने की मांग
RELATED ARTICLES