सितारगंज। आरके माटा स्कूल विडौरा मझोला के छात्र पीयूष राणा का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुआ है। इसी स्कूल के अर्पित राणा का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वजीत माटा व शिक्षकों ने दोनो छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सितारगंज:—आरके माटा स्कूल के पीयूष का चयन नवोदय में व अर्पित का एकलव्य आवासीय विद्यालय में
RELATED ARTICLES