HomeUttarakhandUdham Singh Nagarबरा सहकारी समिति के मैनेजर दीप पाण्डे सेवानिवृत्त, फूल माला व शाल...

बरा सहकारी समिति के मैनेजर दीप पाण्डे सेवानिवृत्त, फूल माला व शाल ओढ़ाकर दी भावभींनी विदाई

सितारगंज। बरा सहकारी समिति में समिति मैनेजर दीप पाण्डे को सेवानिवृत्त होने पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डा. गणेश उपाध्याय व समिति के अध्यक्ष गुलशन सिंधी ने उन्हें फूल माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पाण्डे को भावभींनी विदाई दी गई। डा. उपाध्याय व सिंधी ने कहा कि दीप पाण्डे ने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण 39 वर्ष सहकारी समितियों को दिए और किसानों की सेवा की। कहा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया। सभी कर्मियों को उनकी सेवा से प्रेरणा लेनी चाहिए। दीप पाण्डे ने कहा कि वह सहकारिता के मुख्य उद्देश्य को लेकर किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे तथा सेवानिवृत्त होने के बाद भी किसानों के हक के लिए हर सम्भव लड़ाई लड़ेंगे। उनका लक्ष्य जीवन पर्यन्त कृषकों, समाज के कमजोर वर्गों के शोषण को रोकने और उनके सामाजिक, आर्थिक विकास में हर सम्भव प्रतिभाग करते हुए उनके उत्थान का रहेगा। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक मुरारीलाल वर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी दयाशंकर यादव, इफको के एमसीके पुनीत कुमार, कृष्णा गंगवार, शुभम सिंह, भारत सिंह, जितेंद्र कुमार, दिव्या आयलानी, रितु तनवानी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: