HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया सत्याग्रह आंदोलन

सितारगंज:—अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया सत्याग्रह आंदोलन

सितारगंज। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन किया। कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सोमवार की पूर्वान्ह करीब दस बजे रामलीला भवन पर एकत्र हुये। उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने अग्निपथ योजना को स्थाई रोजगार विरोधी व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाला बताया। केन्द्र सरकार से मांग की गई कि इस बेरोजगार विरोधी योजना को तत्काल वापस लिया जाये। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधानसभा चुनाव प्रत्याशी नवतेजपाल सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, साहब सिंह बिज्टी, तेेजेन्द्र सिंह माटा, प्रभजोत सिंह, रामजीत सिंह, वसीम मियां, रामबहादुर यादव, अख्त्यार अहमद पटौदी, रामनरेश, मंदीप सिंह, मुकेश शर्मा, हरभजन सिंह, कौशल कुमार, दिनेश सिंह, जानकी कोहली, दिनेश कुमार यादव, इंद्रजीत सिंह, अजविंदर सिंह, साहिल मलिक आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: