सितारगंज। भारत विकास परिषद की शाखा सितारगंज ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में लीची, अनार, अमरूद, कटहल व नीम, अशोक आदि के फलदार व छायादार पौंधों का रोपण किया। प्रान्तीय वित्त सचिव नरेश कंसल व प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गौ माताओं को केले भी खिलाए गये। इस अवसर पर परिषद के शाखा अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सबको प्रण लेना चाहिए कि इस धरती को हमेशा हरा भरा रखेंगे और लोगों को हमेशा मानव जीवन के लिए उपयोगी वृक्ष लगाने को प्रेरित करेंगे सचिव अमित गोयल ने कहा कि परिषद के वर्ष भर के कार्यक्रमों में पर्यावरण को लेकर विभिन्न स्थानों में समय—समय पर वृक्षारोपण के साथ साथ गोष्ठियों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मनीष मित्तल, शिवपाल सिंह चौहान, अनन्त प्रकाश शुक्ला, शीतल सिंघल, आदेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भारत विकास परिषद ने मनाया पर्यावरण दिवस, पौंधारोपण किया
RELATED ARTICLES