शक्तिफार्म। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के यहां पहुंचने पर सुरेंद्र नगर स्थित बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। डोली के स्वागत को बंगाली समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने मंदिर में आने से पूर्व करीब दो किलोमीटर पहले ही रोक लिया। उन्होंने डोली में शामिल सभी श्रद्धालुओं की आरती कर उलू—उलू की ध्वनि निकाल रास्ते को पानी से धोकर स्वागत किया। साथ ही ढोल बजाते हुए जयकारे के साथ चलते रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने डोली दर्शन कर बाबा विश्वनाथ और जगदीशिला से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंगलवार को डोली के रात्रि विश्राम के बाद मंदिर परिसर में भंडारा किया गया। यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यात्रा विश्व शांति और कल्याण के लिए प्रदेश के एक हजार तीर्थों का भ्रमण करेगी। साथ ही बताया कि यात्रा एक माह के लिए चली है। 11 मई से गंगा दशहरा 10 जून तक चलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के मुख्य चार उद्देश्य है। जिनमें विश्व शांति, देव संस्कृति को जिंदा कैसे रखा जाए, विश्व प्रसिद्ध चार धामों का परिचय कराना, संस्कृति देव वाणी का प्रचार व ध्यान केंद्र शामिल हैं। बुधवार को डोली सुबह 9 बजे किच्छा के लिए रवाना हुई। इस मौके पर राम लाल नौटियाल, आन सिंह, रंजित हालदार, सुमित मंडल, टीकम सिंह, राजेंद्र सिंह, रिपु मंडल, नारायण सरकार, संजय कुमार, उत्तम आचार्य, रेखा मंडल, परेश मंडल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा का शक्तिफार्म पहुंचने पर भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES