HomeSportउपलब्धि:—नेशनल चैंपियनशिप की कबड्डी प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल सितारगंज को मिला द्वितीय...

उपलब्धि:—नेशनल चैंपियनशिप की कबड्डी प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल सितारगंज को मिला द्वितीय स्थान

कार्तिकेय ने 100 मीटर व वर्णित ने 200 मीटर दौड़ में प्राप्त किया चतुर्थ स्थान

सितारगंज। भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित छठी नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस प्रयागराज उत्तर प्रदेश में दिनांक 28 व 29 मई को हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने कबड्डी व एथलेटिक्स में प्रतिभाग किया। कबड्डी चैंपियनशिप सेमी फाइनल में जयपुरिया टीम ने यूपी क्लब टीम को 24-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया व फाइनल में टीम यूपी इलेवन 25-20 से विजेता रही। जयपुरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में कार्तिकेय भारद्वाज ने 100 मीटर तथा वर्णित ने 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग कर दोनों में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल व प्रधानचार्य पंकज शर्मा ने विडियो कॉल के माध्यम से पूरे दल को शुभकामनाएं दीं। कप्तान हर्षदीप सिंह और उप कप्तान अरमान सिंह को उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: