HomeCrimeसितारगंज:—दो सप्ताह से गुम किशोरी बरामद, भगाने वाला युवक भी गिरफ्तार, आरोपी...

सितारगंज:—दो सप्ताह से गुम किशोरी बरामद, भगाने वाला युवक भी गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा

सितारंगज। कोतवाली क्षेत्र की किशोरी को हल्द्वानी का युवक करीब दो सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार 10 मई को महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पोती घर से बिना बताये कहीं चली गई है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 365 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। गुमशुदा की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देशानुसार टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर लगातार बरामदगी के प्रयास किये। अब टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपहृता को ग्राम टेडा, चौकी ईंटगाँव, थाना बिलसण्डा, उत्तर प्रदेश से आरोपी सुनील पाल पुत्र ऋषिपाल उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बिठोरिया नंबर 1, चौपला चौराहे के पास, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल के कब्जे से बरामद कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमे में धारा 365 को धारा 363, 366 में तरमीम कर धारा 376(3) व 5/6 पोक्सो अधिनियम) की बढ़ोतरी की। पुलिस के कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर गुमशुदा को बरामद करने पर पीडित परिवार व स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया हैं। मामले में गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सिडकुल उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमलनाथ गोस्वामी महिला कांस्टेबल ज्योति शर्मा कांस्टेबल भूपेंद्र राम, एसओजी उधम सिंहनगर शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: