HomeHealthसितारगंज:—भारत विकास परिषद ने लगाया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, रोगियों की हुई...

सितारगंज:—भारत विकास परिषद ने लगाया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, रोगियों की हुई जांच

सितारगंज। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार मित्तल, विशिष्ट अतिथि महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व जिला अस्पताल से आये नेत्र सर्जन डाक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि शिवकुमार मित्तल ने कहा कि आंखों के बगैर जीवन जीने की कल्पना व्यर्थ हैं। आंख है तो जहान है। विशिष्ट अतिथि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि परिषद का समाज हित में निरन्तर किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। हर वर्ष कैम्प के माध्यम से गरीब लोगों की आंखों का परीक्षण व मोतियाबिंद के सफल आपरेशन से समाज में परिषद की एक अलग ही पहचान बनी है। डाक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। मोबाइल के कारण कुछ बच्चों में ड्राईनेस हो जाती है और आंखों में भेंगेपन की शिकायत आ रही हैं। प्रदूषण के कारण एलर्जी से लोगों में आंखों का लाल हो जाना व खुजली की शिकायत इस समय ज्यादा आ रही हैं। गर्मी में काले चश्मे का प्रयोग अवश्य करें व 40 साल के बाद शुगर व वीपी का रुटीन चैकअप जरुर करवायें। नहीं तो आंख के पर्दे पर इसका असर पड़ता है। प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल ने बताया कि आज रोगियों की आंखों की जांच की गई। 24 व 25 मई को आपरेशन योग्य रोगियों के आपरेशन किये जायेंगे। कैम्प में जिला अस्पताल से दृष्टि मितिज्ञ अजय सिंह, सुदीप सक्सेना, परिषद के प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, संरक्षक पवन बड़सीवाल, अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, मनोज जिन्दल, देवेन्द्र जीत सिंह, संजय जैन, राजू हरियाणवी, राकेश त्यागी व कार्यक्रम संयोजक शिवपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: