HomeCrimeब्रेकिंग सितारगंज:—सिसौना में बेकाबू डंपर ने 16 बकरियों को रौंदा, गुस्साये लोगों...

ब्रेकिंग सितारगंज:—सिसौना में बेकाबू डंपर ने 16 बकरियों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने की जाम लगाने की कोशिश

सितारगंज। सिडकुल रोड स्थित सिसौना में दोपहर बेकाबू डंपर ने सड़क पर ही 16 बकरियों को रौंद डाला। आक्रोशित भीड़ ने पीछा कर डंपर रोकने के बाद चालक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस डंपर चालक को सिडकुल चौकी ले गई। इस बीच लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। इधर पता चला है कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: