सितारगंज। कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी पुण्यतिथि पर उन्हेंं श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनगीना प्रसाद के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. गांधी ने प्रधानमंत्री रहते देश का जो चहुंमुखी विकास किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा गया कि स्व. गांधी ने देश की सेवा करते हुए जिस तरह से हर वर्ग के लोगों को मजबूत करने का काम किया और देश के लिए अपना बलिदान दिया इससे लोगों में देश प्रेम की भावना पैदा हुई। उनके देश के लिए दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कांग्रेसी नेता हसनैन मलिक, मीडिया प्रभारी वसीम मियां, महिला कांग्रेस जिला महामंत्री सरस्वती बाला, काजल शर्मा, पूरन सिंह राणा, जानकी कोली, स्मिता श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह आदि आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—कांग्रेसजनों ने पुण्यतिथि पर याद किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को
RELATED ARTICLES