HomeUttarakhandUdham Singh Nagarअनोखी पहल:—डसीला परिवार ने अपनी माता जी की प्रथम पुण्य तिथि पर...

अनोखी पहल:—डसीला परिवार ने अपनी माता जी की प्रथम पुण्य तिथि पर बांटे फलदार पौंधे

शक्तिफार्म। जहां एक ओर सरकार व तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा पेड़—पौधों को बचाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए अनेक तरीके से पहल की जा रही है वहीं दूसरी ओर समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहे क्षेत्र के प्रतिष्ठित डसीला परिवार ने भी सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अपनी माताजी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आवास पहुंचे आगंतुकों व ग्रामीणों को फलदार पौंधे वितरण कर एक नई पहल की है। किसान सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र डसीला एवं उनका पूरा परिवार हमेशा से क्षेत्र में समाज एवं गरीबों की सेवा में अग्रणी रहा हैं। एक बार फिर डसीला परिवार ने पेड़ पौधों को बचाने एवं उसकी वृद्धि के लिए सराहनीय पहल करते हुए अपनी माताजी स्वर्गीय राधिका देवी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों आगंतुकों एवं ग्रामीणों को फलदार वृक्ष वितरण कर एक नई पहल की है। किसान सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र डसीला ने कहा कि वर्तमान में सरकार एवं तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा पेड़ पौधों को बचाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनकी भी जिम्मेदारी है कि वह पेड़ पौधों को बचाऐं व उसकी वृद्धि के लिए कदम उठायें। जिसका शुभारंभ उन्होंने अपनी माता जी की याद में आरंभ किया है। इस दौरान नानकमत्ता के पूर्व विधायक डा.प्रेम सिंह राणा ने उनके परिसर में फलदार पौंधा रोपा। इस मौके पर प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, चंदन सिंह डसीला, सुंदर सिंह डसीला, जगदीश डसीला, पूरन डसीला, देवेंद्र डसीला समेत दर्जनों ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: