HomeEducationसितारगंज:—डीएन कान्वेंट स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का...

सितारगंज:—डीएन कान्वेंट स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन

सितारगंज। डीएन कान्वेंट स्कूल के 12 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों को स्कूल में ही कोविड का वैक्सीनेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की डा. दिव्या मित्तल व इंद्रा चौधरी ने बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन (कॉर्बिवैक्स) किया। सभी पात्र विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति को देकर वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन के दौरान डीएन कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक नरेश कुमार के साथ ​ही प्रधानाचार्या नीमा पांडे, पूनम कुमेड़ी, सावित्री, अनीता प्रसाद, श्वेता आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: