HomeReligionसितारगंज:—सिख संगत सेवा सोसायटी के सरदार बलबीर सिंह अध्यक्ष, सोप्रीत भाटिया संयोजक

सितारगंज:—सिख संगत सेवा सोसायटी के सरदार बलबीर सिंह अध्यक्ष, सोप्रीत भाटिया संयोजक

14 अप्रैल को नगर से निकाला जायेगा खालसा चेतना मार्च, रणजीत अखाड़ा का बैगपाइपर बैंड मुख्य आकर्षण होगा

सितारगंज। सिख संगत सेवा सोसायटी की महत्वपूर्ण बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सरदार बलबीर सिंह को पुनः अध्यक्ष चुना। साथ ही महासचिव नवतेज, संयोजक सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया, कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह, सचिव मक्खन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बूटा सिंह, करमजीत सिंह, जसवीर सिंह, तरसेम सिंह, दलजीत सिंह, हरमन सिंह, गुरमीत सिंह, जसविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह बनाये गये। बैठक में आगामी 14 अप्रैल खालसा साजना दिवस वैशाखी पर्व को बहुत धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया। जिसमें रणजीत अखाड़ा का बैगपाइपर बैंड पंजाब आदि से बुलाने का निर्णय किया गया। क्षेत्र की संगत से अपील की गई कि वैशाखी पर खालसा चेतना मार्च नगर कीर्तन में धूमधाम से शामिल होकर और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। बताया गया कि खालसा चेतना मार्च नगर कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सितारगंज से प्रारंभ होकर श्री नानकमत्ता साहिब तक पैदल भजन कीर्तन करते हुए जाएगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में निकाले जाने वाले खालसा चेतना मार्च में गतका पार्टी रणजीत अखाड़ा पंजाब का बैगपाइपर बैंड मुख्य आकर्षण रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: