HomeEducationग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के तीन होनहार छात्रों ने लहराया सफलता...

ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के तीन होनहार छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

 

शक्तिफार्म। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के तीन होनहार छात्रों ने सफलता का परचम लहराया हैं। स्कूल के अक्षत बागला का चयन पर्ड्यू विश्वविद्यालय वेस्ट लाफायेट, इंडियाना, संयुक्त राज्य अमेरिका में डाक्टरेट के लिए हुआ है। इस उपाधि को प्राप्त करने के बाद अक्षत को 100 प्रतिशत छात्रवृति मिलेगी। अक्षत वर्तमान समय में एंड्योरएयर सिस्टम्स (एविएशन कंपनी, आईआईटी कानपुर द्वारा इनक्यूबेटेड) में स्ट्रक्चरलल एनालिसिस इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। विद्यालय की ही पूर्व छात्रा मीनाक्षी का चयन भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के पद पर हुआ है। अक्षत व मीनाक्षी ने कक्षा 10 की परीक्षा ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म से उतीर्ण की थी। विद्यालय की एक अन्य छात्रा कनिका बेलवाल का चयन सत्र 2022-23 में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षय 6 के लिए हुआ है। इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी, डायरेक्टर धीरज पराशर, प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, विजय बागला, डा. गुरुमुख सिंह, जगदीश सिंह, जगदीश डालमिया, दयानंद प्रकाश, अजय जयसवाल सहित क्षेत्रवासियों, समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं व बधाइयां दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: