HomePoliticsगन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री बहुगुणा का शक्तिफार्म में भव्य स्वागत

गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री बहुगुणा का शक्तिफार्म में भव्य स्वागत

बसगर—तिलियापुर मार्ग का निर्माण 10 दिन के भीतर होगा शुरू

शक्तिफार्म। प्रदेश के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान बहुगुणा ने क्षेत्र के लिए कई घोषणायें भी की। बहुगुणा ने टैगोर नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें विधायक के रूप में चुनने के लिए क्षेत्रवासियों व कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया । उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा करते हुये कहा कि निर्मल नगर व राज नगर के लोगों ने उनसे सूखी नदी पर झूला पुल बनवाने की मांग की थी और उन्होंने जनता से वादा भी किया था । अब दोनों जगह झूला पुल बनाने के लिए अधिकारियों को इस्टीमेट बनाने के लिए कह दिया है। साथ ही बसगर तिलियापुर मार्ग का निर्माण भी 10 दिन के अंदर शुरू किये जाने की बात कही। । उन्होंने कहा कि निर्मल नगर से अरविंद नगर के बीच रोड की स्थिति बहुत खराब है। यह मार्ग अब पूरी तरह हॉट मिक्स से निर्माण के लिए पास हो गया है। बहुगुणा ने कहा कि क्षेत्र की जो महिलाएं बीड़ी बनाने का काम करती है वह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। वह महिलाओं को सम्मानित रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय, उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत, राजू डसीला, विजय बागला, देबू मंडल, जगदीश डालमिया, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: