सितारगंज। प्रदेश के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार उनके विधानसभा क्षेत्र पहुुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बहुगुणा सायं अमरिया रोड स्थित एसएच हास्पिटल के पास पहुंचे। वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी के बीच उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बहुगुणा को फूल मालाओं से लाद दिया। बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया। उनका कहना था कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसमें विधानसभा क्षेत्र की जनता का अतुलनीय योगदान है। वह अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। इसके बाद बहुगुणा चीनी मिल के निरीक्षण को रवाना हो गये। वह रात्रि विश्राम अपने आवास पर ही करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने किच्छा चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस मौके पर किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गुप्ता, राज्य आंदोलनकारी दिगंबर सती, सभासद रवि रस्तोगी, जिला पंचायत सदस्य उदय राणा, हेमंत बोरा, राकेश त्यागी, आदेश चौहान, लक्खा सिंह, अजय सिंह, अनिरुद्ध राय, सर्वजीत माटा, प्रदीप अग्रवाल, बाबू मियां, अबरार पटौदी, परवेज पटौदी, अनिल गुप्ता, दीपक गुप्ता, विशन दत्त जोशी, निशांत जोशी, भूपेन्द्र मटियाली, अभिषेक जैन, अविनाश वाल्मिकी आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत
RELATED ARTICLES