सितारगंज। राजकीय पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवियों ने ग्राम सिद्ध गब्र्यांग में जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति और कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी लीलाधर बुढलाकोटी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने प्रत्येक घर में जाकर जागरूक लोगों को नशा मुक्ति व कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष ने कहा कि स्वयंसेवकों को पढ़ाई के साथ—साथ सामाजिक कार्य भी करना जरूरी है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके सूरज गंगवार, अमन मलिक, सुमित विश्वास, मनोज कश्यप आदि छात्र मौजूद रहे।
सितारगंज:—पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के संकल्प के साथ एनएसएस शिविर संपन्न
RELATED ARTICLES