उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न शाखाओं को भी किया गया पुरस्कृत
सितारगंज। भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद की बैठक में हुये चुनाव में आरके गुप्ता को प्रांतीय अध्यक्ष व मनोज अरोरा को महासचिव चुना गया। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न शाखाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
बैठक महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में हुई। चुनाव अधिकारी एवं क्षेत्रीय मंत्री निर्मल मेहता की देख रेख में आयोजित चुनाव में नरेश कंसल को प्रांतीय वित्त सचिव चुना गया। बैठक में मौजूद 15 शाखाओं के पदाधिकारियों के समक्ष वार्षिक वृत्त प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने सभी शाखाओं को और अधिक सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय मंत्री नरेन्द्र अरोरा व अजय अग्रवाल ने शाखाओं के कार्य की सराहना की। इस दौरान शाखाओं को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार काठगोदाम शाखा को व द्वितीय सितारगंज, रुद्रपुर, हल्द्वानी व काशीपुर को मिला। तृतीय स्थान पर विवेकानंद रुद्रपुर रहा। विकलांग सहायता के लिए खटीमा शाखा, नेत्रदान के लिए रुद्रपुर, सर्वाधिक वैक्सीनेशन के लिए काठगोदाम शाखा को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर शाखा सचिव हरीश तनेजा, महेश मित्तल, अमित गोयल, सुरेश जैन, उमेश अग्रवाल, भगवान सहाय अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, पवन बड़सीवाल, हिमांशु सिंघल, मनीश मित्तल, राजू हरियाणवी, आनंद प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।