HomeElection 2022सितारगंज विधानसभा:—सौरभ ने जेल कैम्प रोड में किया जनसंपर्क, भाजपा के पक्ष...

सितारगंज विधानसभा:—सौरभ ने जेल कैम्प रोड में किया जनसंपर्क, भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

सितारगंज। भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने जेल कैम्प रोड में जनसंपर्क कर दुकानदारों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान व्यापारियों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा समर्थकों के साथ शहर के जेल कैम्प रोड पहुंचे। उन्होंने मुख्य चौराहे से जनसंपर्क अभियान शुरू कर डोर—टू—डोर दुकानदारों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को डिजीटल बनाया है। भाजपा ही सभी वर्गों की हितैषी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है। जिले के किच्छा में एम्स की सुविधा दी गई है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता, सभासद रवि रस्तोगी, पंकज गहतोड़ी, प्रधान ताहिर मलिक, मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, सुरेश जैन, कमल जिंदल, सुरेश तनेजा नीटू, गुरदीप सिंह दीपा, राजेश जिंदल, परवेज पटौदी, गौहर अल्वी, अनिल रस्तोगी, राजपाल सागर, संदीप गुप्ता सोनू, राधेश्याम सागर, आनंद बोरा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: