HomeElection 2022विधानसभा चुनाव सितारगंज:—बिछ चुकी है चुनावी बिसात, मतदाताओं को लुभाने में जुटे...

विधानसभा चुनाव सितारगंज:—बिछ चुकी है चुनावी बिसात, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

सितारगंज। सितारगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट फाइनल हो जाने के बाद चुनावी बिसात बिछ चुकी है। हालांकि भाजपा, आम आदमी पार्टी, सपा व बसपा आदि पूर्व में ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके है। चूंकि कोविड की एसओपी के अनुसार इस माह सभायें, नुक्कड़ सभायें, रोड शो आदि पर पाबंदी है इसलिए प्रत्याशी घर—घर जाकर ही मतदाताओं को लुभा रहे हैं। बैनर, पोस्टर, झंडे व फ्लेक्सी आदि का प्रयोग भी जमकर हो रहा है। इन प्रचार माध्यमों से प्रत्याशी अपने—अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में जुटे है।
इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक सौरभ बहुगुणा, कांग्रेस ने सचिव उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी नवतेजपाल सिंह, आप ने शक्तिगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय जायसवाल, सपा ने मो.अली व बसपा ने रविन्द्र सिंह पर दांव लगाया हैं। हालांकि जिन पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी वे तो चुनाव प्रचार में जुट गये थे लेकिन कांग्रेस की सूची कल रात ही आई। प्रत्याशी घर—घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में लगे है। जहां सत्तारूढ़ दल से जुड़े कार्यकर्ता बीते पांच साल के दौरान किये गये कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं वही विपक्षी दल सरकार की कमियां बताकर खुद की पार्टी व प्रत्याशी को बीस साबित करने में लगे हैं। कोविड की गाइड लाइन के चलते सभायें, नुक्कड़ सभायें व रोड शो न होने का नुकसान सभी दलों को हो रहा है। जो प्रत्याशी लगातार जनता के बीच रहे है उन्हें तो इससे फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जनता से कटे प्रत्याशी जरूर नुकसान में रहेंगे। इस चुनाव में देखने को मिल रहा है कि किसी भी पार्टी के पक्ष में लहर नहीं है। इस बार का चुनाव प्रत्याशी व उसकी जनता के बीच पैठ पर ही होगा। साथ ही मतों का वर्ग व जातिगत समीकरण भी चुनाव को निर्णायक बनाने का काम करेगा। फिलहाल प्रदेश में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है और दस मार्च को मतों की गिनती होगी। तभी पता चल सकेगा कि जनता ने किसे जीत का ताज पहनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: