HomeIndiaबिग ब्रेकिंग:—उत्तराखंड मेंं 14 फरवरी को मतदान व दस मार्च को होगी...

बिग ब्रेकिंग:—उत्तराखंड मेंं 14 फरवरी को मतदान व दस मार्च को होगी मतगणना

दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणीपुर में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को व मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी। डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी। घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी। 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा। गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: