सितारगंज। वन कर्मियों ने रेता—बजरी को बिना वैध अनुमति के उपखनिज अभिवहन करने पर दो वाहनों को पकड़ा। अब उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वन कर्मियों को रात्रि में नकुलिया गेट प्रभारी ने सूचना दी कि कुछ वाहनों में उपखनिज की मात्रा ज्यादा है और उनके चालक बिना चेक कराये वाहनों को लेकर भाग गये हैं। इस पर वन कर्मियों ने खटीमा चौराहे के पास वाहनों को रोककर जांच की। इस दौरान दो वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-यूपी26टी/6212 व यूपी26टी/1542 को बिना वैध अनुमति के उपखनिज अभिवहन करते पकड़ा गया। उन्हें वन कर्मियों ने अपनी अभिरक्षा में लेकर निजी संसाधनों द्वारा शक्तिफार्म/ढोलावन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया। बताया गया कि वन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी हैं। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी, उप वन क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र कुमार पंत, वन दरोगा नैन सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह वन, वन बीट अधिकारी भूपाल सिंह, श्रवण कुमार, वन आरक्षी स्वतंत्र कुमार, कपिल कुमार, होमेश्वर सिंह व विवेक कुमार राणा मौजूद रहे।
सितारगंज:—वन कर्मियों ने रेता—बजरी का अवैध खनन कर गेट लांघकर भगाये दो वाहन पकड़े
RELATED ARTICLES